सिद्धखोल के पास फिर दिखाई दिया बाघ, 8 गांवों में अलर्ट जारी, कई महीनों से इलाके में दहशत
कसडोल। सोनाखान रेंज के सिद्धखोल जलप्रपात के पास पचपेड़ी गांव के मुख्य मार्ग पर बीते रविवार सुबह 4 बजे बाघ दिखने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, सड़क पर टहल रहे एक राहगीर की नजर बाघ पर पड़ी और उसने बाघ की फोटो खींच ली। यह बाघ कई महीनों से बार नवापारा के जंगलों में घूम रहा है।
आसपास के करीब आठ गांवों में अलर्ट जारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाखान रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 211 में बाघ देखा गया है। बाघ की गतिविधि के बाद सोनाखान में वन विभाग के रेंजर ने तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण किया और विभाग ने पचपेड़ी, भवरीद, कुकरीकोना, संडी, देवतराई ,असनींद, बलार और आसपास के इलाकों के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया। इसके अलावा, वन विभाग के कर्मियों ने सोनाखान रेंज के पचपेड़ी गांव का दौरा कर लोगों को बाघ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा कारणों से खेतों या जंगल में प्रवेश न करने की सलाह दी। बाघ की लगातार निगरानी की जा रही है। सोनाखान रेंज के रेंजर सुनील साहू ने पुष्टि की है कि बीते रविवार को सिद्धखोल के पास बाघ देखा गया था। इलाके में बाघ की मौजूदगी के चलते वन विभाग ने स्थानीय निवासियों को अलर्ट कर दिया है और सतर्कता बरती जा रही है।