टीना डाबी बनने वाली है मां, जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, IAS अफसर ने शेयर की बेबी शावर की तस्वीरें
जयपुर। चर्चित IAS टीना डाबी मेटरनलिटी लीव पर है। 2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी प्रेगनेंट हैं। उनके घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है। टीना की बहन रिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीना की बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीना के परिवार के सभी लोग हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटोज शेयर करते हुए रिया ने लिखा, ‘लव, लाइट और लाफ्टर, टीना का बेबी शावर।
उनकी बहन रिया डाबी ने भी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर उन्होंने शेयर की है जिसमें वे अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। इसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं और अपने पति की तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं। असल में कुछ समय पहले ही जैसलमेर कलेक्टर और आईएएस टीना डाबी के प्रेग्नेंट होने की खबरें आई थीं और अब उनके बेबी शॉवर की भी तस्वीरें सामने आई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले ही टीना डाबी ने सरकार को पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी थी. इसके बाद ही उनके प्रेग्नेंट होने की जानकारी सामने आईथी. टीना डाबी ने 20 अप्रैल 2022 को आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी. यह उनकी दूसरी शादी है।
साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम में अतहर आमिर ने दूसरा रैंक हासिल किया था, जबकि पहली रैंक टीना डाबी को मिली थी। ट्रेनिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. साल 2020 में कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. जिसे साल 2021 के अगस्त महीने में मंजूरी मिल गई थी।