VIDEO: शिक्षक परीक्षा पास कराने के लिए 5 लाख से 15 लाख तक में ठेका, पेपर लीक और साल्वर गैंग की पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे, 25 % एडवांस में….
Bihar Shikshak Bharti News in hindi: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा सवालों में आ गयी है। बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में पेपर लीक और साल्वर गैंग का खुलासा हुआ है। हजारीबाग में जिस गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है, उससे चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है। खबर है कि 5 से लेकर 15 लाख तक में परीक्षार्थियों को बिहार में टीचर बनाने की गारंटी दी गयी थी। कुछ पैसे एडवांस लिये गये थे, जबकि कुछ पैसों को रिजल्ट के बाद दिया जाना था। हालांकि अभी तक इस मामले में BPSC की तरफ जानकारी नहीं आयी है।
इधर पेपर लीक की आशंका के बाद परीक्षा को रद्द करने की मांग भी तेजी से उठ रही है। कई संगठनों की तरफ से कहा जा रहा है कि पारदर्शिता के लिए पेपर लीक की पुख्ता जांच और दोबारा से परीक्षा का आयोजन कराया जाना चाहिये। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में जालसाजों ने झारखंड के हजारीबाग में बैठकर तैयारी की थी। ये रैकेट हजारीबाग से संचालित हो रहा था। इसका खुलासा बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के ज्वांयट ऑपरेशन में हुआ है। हजारीबाग से गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह कि इस रैकेट के संचालन में बिहार सरकार के कई अफसरों की संलिप्तता के सबूत मिल रहे हैं। बिहार के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेमप्लेट की एक गाड़ी भी हजारीबाग में जब्त की गई है। हजारीबाग के बरही से 90, पेलावल से 70, पदमा से 80, कोर्रा से 15 और कटकमसांडी से 15 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया। बीती रात ही पुलिस इन्हें बिहार ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से बीपीएससी क्वेश्चन पेपर, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव बरामद हुए हैं। हालांकि ये अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा गया है कि जो प्रश्न पत्र मिले हैं, वो क्या सही प्रश्न पत्र थे।