SSC GD Constable के 45 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन की आज है आखिरी डेट... जानिये क्यों उठ रही तारीख बढ़ाने की मांग

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग के विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सीमा बलों में कांस्टेबल जीडी नियुक्ति के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं आयोग ने इसके लिए संशोधित पदों की सूची भी जारी कर दी है।

आज है आवेदन की आखिरी तिथि

इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज यानी 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन व नियुक्ति प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आयोग की ओर से पहले जारी सूचना के मुताबिक 24,369 पद थे। इसे बढ़ाकर आप 45,284 पद कर दिया है। इसमें सीएपीएफ में कॉन्स्टेबल, असम राइफल्स के अधीन एसएसएफ, राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही के पदों पर नियुक्ति होनी है।

वेबसाइट के स्लो लोडिंग के कारण उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए तारीख बढ़ाने की मांग

उम्मीदवारों ने कर्मचारी चयन आयोग से आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की है। उम्मीदवारों का कहना है कि फॉर्म को सबमिट करते हुए उन्हें समस्या आ रही है। एसएससी की वेबसाइट के स्लो लोडिंग के कारण में पूरी तरह से अपना फॉर्म सबमिट नहीं कर पा रहे। उम्मीदवार ट्विटर के जरिए तारीख बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि वेबसाइट कल से ही नहीं चल रही। वहीं कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि ये समस्या 3 से 4 दिन से ठीक से नहीं चल रही।

दरअसल अब नियुक्ति परीक्षा की सीटों को दोगुना होने के कारण अधिक से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं। एसएससी ने पहले 24,369 नियुक्ति निकाली थी अब इसकी संख्या बढ़ाकर 45,284 कर दी है। पद बढ़ने से नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ गई है।

https://twitter.com/AtulBha39254292/status/1597745502334128128?t=wnT_LzAtwHhA5HVRKPPt-A&s=19
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story