आज का राशिफल : तुला राशि वालों को उपलब्धियां, मकर राशि को रुका पैसा और कुंभ राशि वालों को मिल सकते हैं तरक्की के मौके

आज का राशिफल: सोमवार को रेवती नक्षत्र होने से मातंग नाम का शुभ योग बन रहा है। जिससे वृष राशि के नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक जिम्मेदारी मिल सकती है। इस राशि के बिजनेस करने वाले लोगों के लिए भी दिन अच्छा है। कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है।

तुला राशि वालों को उपलब्धियां मिल सकती हैं। इस राशि के बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा समय है । रुके काम भी तेजी से होंगे। मकर राशि के बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है। कुंभ राशि वालों को तरक्की के अच्छे मौके मिल सकते हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर दिखेगा ।

मेष राशि
मेष राशि वालों का दिन शुभ है और आज आपकी सभी महत्वामकांक्षाएं पूर्ण होंगी। ऑफिस और कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। आज के दिन आपके घर में कोई आपका पैसा लौटाने आ सकता है। आपकी यात्रा सामान्य रूप से लाभप्रद रहेगी। दोपहर के बाद किसी उच्चाधिकारी से वाद विवाद होने से आप किसी कानूनी विवाद में फंस सकते हैं। शाम के वक्तअ किसी योजना के पूर्ण होने से लाभ होगा। अतिथि आगमन से खर्च बढ़ सकता है और बीमारियों पर आपका पैसा पानी की तरह खर्च होगा।

वृष राशिफल
वृष राशि के लोगों को आज हर कार्य में सावधानी रखने की जरूरत है। आज कार्यक्षेत्र में किसी अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन हो सकती है। अपने कार्य कौशल से आप अपने अधूरे कार्य पूर्ण कर लेंगे और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे। घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु खरीद सकते हैं और उसमें आपका व्येय होगा। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और भाग्य साथ देगा।

मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के लोगों का भाग्य् साथ देगा और आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी। किसी कारण से मन दुखी हो सकता है। अगर आप राजनीति में हैं तो आपकी गतिविधियों में रुकावट आ सकती है। अपराह्न के बाद नवनिर्माण की रूप रेखा बनेगी। किसी कार्य में सिद्धि मिलेगी। रात को किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

कर्मचारियों पर CM हेमंत सोरेन बोले- हमारा प्रयास हर कर्मचारी निर्भीक होकर काम करे.... पुलिसकर्मियों का जोश देख बोले पड़े... आज तो भाईयों ने होली मना दी..

कर्क राशि
कर्क राशि के जातको के लिए अच्छा रहेगा. आपकी पर्सनल लाइफ मे घर बैठे ही बहुत सारे कार्य पूरे हो जाएंगे,जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी,और धन की बचत भी होगी.कल आप अपने स्वास्थ्य के प्रति होशियार रहे. आपके शरीर में फेफड़ों से संबंधित कोई बीमारी जन्म ले सकती है, जिससे आपको सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है। यदि आप कोई नौकरी करते हैं.आपको नौकरी में उन्नति के अवसर मिलेंगे. जिससे आपको धन का लाभ भी हो सकता है।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। जो लोग किसी सामाजिक संस्था से या समाज कल्याण समितियों से जुड़े हुए हैं, उनके लिए थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। इस परेशानी के चलते कल सारा दिन आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा रहेगा। आप किसी से भी अपने मन की बात करना पसंद नहीं करेंगे,और अकेला रहना पसंद करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों की बात करें तो कल उनको नौकरी में सफलता की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में स्थान परिवर्तन भी हो सकता है,और धन लाभ भी हो सकता है।
.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सफलता से भरा रहेगा। आप बहुत ही मेहनती व्यक्ति हैं, यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर निरंतर काम कर रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। आपका कोई कानून से संबंधित मामला सुलझ सकता है, जिसमें आपको सफलता मिलेगी, और आप खुश रहेंगे। आप अपने मनचाहे खर्चों पर कुछ रोक लगाएं, अन्यथा आपका धन सारे व्यर्थ के खर्चे में निपट जाएगा। आपकी मानसिक सुखों में वृद्धि होगी। यदि आप बहुत दिनों से किसी नए काम का शुभारंभ करने की कोशिश कर रहे हैं।

Maha Kumbh Mystery: 12 साल में ही क्यों लगता है महाकुंभ का मेला? ये है बड़ा कारण

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए अति प्रसन्नता लेकर आने वाला है। यदि आप नौकरी करने वाले जातक हैं। आपको नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपके धन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। आप अपने परिवार के साथ बैठकर भविष्य के लिए कोई नया प्लान बना सकते हैं, और वह प्लान कामयाब भी होंगे। यदि आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा है तो किसी बाहरी व्यक्ति की दखलंदाजी से सावधान रहें। अन्यथा आपके परिवार के रिश्तो में दरार पड़ सकती है। घर के बड़े ही बैठकर समस्या का हल ढूंढे।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए व्यवसाय में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव लेकर आएगा, जिससे आप परेशान हो सकते हैं। नौकरी पैशे वाले जातकों की बात करें तो आपको नौकरी में अपना मनपसंद पद या कार्य मिल सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी. आपके घर में बिन बुलाए मेहमानों के आने से आपके घर में अनावश्यक खर्चों की बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे आपके घर के बजट पर भी असर पड़ सकता है। आपका परिवार के लोगों से या मित्रों से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है,दिमाग को शांत रख कर मामले को सुलझाने की कोशिश करें।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सफलता भरा रहेगा. यदि आप शैक्षिक और बौद्धिक कार्यों में सफलता पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। छात्रों की बात करें तो पढ़ाई से संबंधित आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है,जिससे आपका कैरियर भी बन सकता है. शान शौकत को दिखाने में अपने धन का अधिक व्यय ना करें। जो लोग बैंकों से जुड़े हुए हैं या जिन्होंने शेयर मार्केट में पैसा लगा रखा है, तो उसमें कल आपको लाभ होने की संभावना है।

महंगा हुआ कर्ज: इन चार बैंकों ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जानिए क्या हैं नई दरें ?

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही कठिन मेहनत करने वाला रहेगा. यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं तो आप को व्यवसाय में लाभ हो सकता है। आपका दिन परिवार वालों को खुश करने में ही बीतेगा। परिवार के साथ साथ अपने आप को ना भूले,अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें. आप अपने परिवार के बढ़ते हुए खर्चों को लेकर बहुत परेशान रहेंगे और आप खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे,परंतु कोई हल नहीं निकलेगा।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो कल उन्हें रियल स्टेट में कोई लाभ की प्राप्ति हो सकती है। जमीन से जुड़ा हुआ कोई मामला हल होगा। आपको अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इस यात्रा का लाभ आपको आपके व्यवसाय में भी हो सकता है. व्यवसाय के लिए नई योजनाओं के अवसर मिल सकते हैं।
बहुत समय से आपका आपके भाई व बहनों से मनमुटाव चल रहा है, तो उसके समाप्त होने की संभावना भी बन रही है। आपको आपके जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा और आपका दिन जोश से भरा रहेगा।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ है। आपकी राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं जो कि सुखद होंगे,यात्रा में आप व्यापार से संबंधित कोई नई योजना बना सकते हैं, जिससे आपको धन के लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है। आपका रुझान धार्मिक संगीत की ओर बढ़ेगा. आप अपने घर में भगवान का कीर्तन भी करा सकते हैं, जिससे आपका मन थोड़ा शांत रहेगा। आप अपने भविष्य के लिए कुछ नई नीतियां बनाने में अपने किसी रिश्तेदार या मित्र की मदद ले सकते हैं।

Related Articles

close