झारखंड की TOP-5 खबरें: CM देंगे 20 लाख लोगों को सौगात, झारखंड में नक्सल हमला, 7232 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, सहित पढ़िये प्रदेश की 5 प्रमुख खबरें

रांची: 1. पहली बड़ी खबर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड में किया गया है. तोरपा के एनएचपीसी मैदान में सीएम स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे. इस योजना के तहत 20 लाख से अधिक लोगों को अपना पक्का मकान मिलेगा। यह झारखंड सरकार की पहल है।

2. दूसरी बड़ी खबर

चतरा में टीएसपीसी नक्सलियों ने सोमवार की रात जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने झारखंड-बिहार बार्डर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के लुटा गांव में धावा बोलकर निर्माण कार्य में लगे दो पोकलेन फूंक दी. साथ ही मौके पर मौजूद निहत्थे कर्मियों और मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई है. पुलिस नक्सली घटना को लेकर टीएसपीसी के हरेंद्र दस्ते का हाथ होने की आशंका जता रही है।

3. तीसरी बड़ी खबर

गिरिडीहः अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश का माहौल भक्तिमय हो गया. जगह जगह भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ का आयोजन हुआ तो शोभा यात्रा भी निकाली गई. इसी तरह की यात्रा के दौरान पथराव हुआ, जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई. भगदड़ मच गयी और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. घटना में आधा दर्जन लोगों को चोट लगी जिनमें से दो का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. यह मामला मुफस्सिल थाना इलाके के पुरनानगर का है. घटना सोमवार की देर शाम की है।

4 . चौथी बड़ी खबर

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू के लिए सहायक आचार्य के 7232 पदों को सृजित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार 22 जनवरी को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करते हुए राज्य में उर्दू सहायक आचार्य पद के सृजन की हरी झंडी दे दी. इसके तहत राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 1 से 5 के लिए 5478 और उच्च प्राथमिक यानी वर्ग 6 से 8 विद्यालयोंमें 1754 पद सृजित किए गए हैं. वर्तमान में राज्य भर के प्रारंभिकविद्यालयों में उर्दू सहायक शिक्षकों के लिए 4401 पद स्वीकृत हैं जिसमें689 पर उर्दू शिक्षक कार्यरत हैं।

5. पांचवीं बड़ी खबर

झारखंड से अयोध्या दर्शन के लिए रेलवे ने कुछ वैकल्पिक ट्रेनें रखी है। दक्षिण- पूर्व रेलवे रांची, बोकारो, टाटा और जमशेदपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

जानकारी के मुताबिक पहली ट्रेन 29 जनवरी को टाटानगर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के पास स्थित दर्शन नगर रेलवे स्टेशन तक चलेगी। फिर पांच फरवरी को बोकारो से दर्शन नगर के लिए ट्रेन रवाना होगी। रांची से यह ट्रेन 12 फरवरी को और बालासोर से 16 फरवरी को चलाई जाएगी। आस्था स्पेशल ट्रेन में केवल दो बोगियां स्लीपर क्लास की होगी। बाकी जनरल बोगी लगाए जाएंगे। कुल 22 बोगियां होंगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story