टॉपर बिटिया : मर्डर केस में पापा जेल में बंद और इधर बेटी बन गई टॉपर , SP के पहल पर तीन साल बाद जेल में मिलने पहुंची बेटी देख पिता की भर गई आंखें, देखें Video
छत्तीसगढ़ : कत्ल की सजा काट रहे पिता की बेटी ने छत्तीसगढ़ के 10वीं के बोर्ड परीक्षा (10th Board Result) में जिले की टॉपर जबकि राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर देश को एक संदेश दिया। बेटी को एसपी अभिषेक पल्लव ने उसके पिता से जेल में मुलाकात भी कराई है। दुर्ग के सेंट्रल जेल में बच्ची के पिता हत्या के जुर्म में बंद हैं.
प्रदेशभर में 7वां स्थान पाने वाली सानिया मरकाम को एसपी अभिषेक पल्लव ने उसके घर पोलसाय पारा में जाके बधाई दी. जिसके चलते बच्ची ने अपने पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की. इच्छा को समझते हुए एसपी ने जेल सुप्रीटेंडेंट से तुरंत बात की. इसके बाद बच्ची को पिता से मिलने का इंतजाम किया. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव खुद बच्ची को लेके जेल पहुंचे. वहां अपने पिता से मिल कर उसकी आंखे भर आई. पिता ने भी भावुक होकर उसको आशीर्वाद दिया.
देखें वीडियो
एसपी अभिषेक पल्लव ने जेल में बच्ची को मिलवाया
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव बच्ची सानिया मरकाम को लेके जेल पहुंचे. वहां सानिया अपने पिता बलराम मरकाम को देख बहुत खुश हुई. पिता ने भी अपना प्यार दिखाया और उसे आशीर्वाद दिया. एसपी ने मीडिया से कहा कि कोई भी परिवार अपराधी नहीं होता. इस बच्ची के पिता ने पारिवारिक विवाद के चलते मर्डर किया. वो तीन सालों से जेल में बंद है.
अगर परिवार में कोई अपराधी निकल जाता है, तो ऐसा नहीं है कि पूरा परिवार ही अपराधी हो. यहीं मिसाल कायम की है सानिया मरकाम ने. उसने हालातों से लड़कर और आर्थिक तंगी का भी सामना करते हुए पढ़ाई मे टॉप किया और प्रदेश भर में 7वां स्थान प्राप्त कर अपना नाम किया. एसपी ने ये भी कहा कि बच्ची की पढ़ाई के लिए जितनी शासन-प्रशासन द्वारा मदद की जा सकेगी कराई जाएगी।
बच्ची के पिता हुए बहुत खुश
एसपी ने कहा कि जेल में बंद उसके पिता को दुख है कि वो जेल में बंद है लेकिन इस बात की भी बहुत खुशी है कि उनकी बेटी ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. पूरे प्रदेशभर में उनका नाम रोशन किया है।