Toyota Innova Crysta 2025 : इतनी कम डाउन payment पर घर ले जाये चकाचक लूक वाली Toyota की जबरदस्त car
Toyota Innova Crysta 2025 : इतनी कम डाउन payment पर घर ले जाये चकाचक लूक वाली Toyota की जबरदस्त car
Toyota Innova Crysta 2025 : इतनी कम डाउन payment पर घर ले जाये चकाचक लूक वाली Toyota की जबरदस्त car Toyota Innova Crysta की भी नए साल में कीमत बढ़ गई है। इस एमपीवी की कीमत वेरिएंट के आधार पर 27,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में किया गया है जब लगातार लग्जरी MPV की मांग बढ़ रही है। हालांकि प्राइस बढ़ने के बाद भी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अपने सेगमेंट में टॉप कारों में से एक बनी हुई है।
Toyota Innova Crysta 2025 : इतनी कम डाउन payment पर घर ले जाये चकाचक लूक वाली Toyota की जबरदस्त car
Toyota Innova Crysta Features Display An Automatic Function
भारत में इनोवा क्रिस्टा प्रीमियम एमपीवी के तौर पर बेची जाती है। ऐसे में इसमें कई लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई सुविधाएं हैं। साथ ही क्रिस्टा में पैसेनर्स की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान दिया गया है। इस एमपीवी में 7 एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए Toyota Innova Crysta 2025 : इतनी कम डाउन payment पर घर ले जाये चकाचक लूक वाली Toyota की जबरदस्त car
This Read New Yamaha RX100 2025 : RX100 प्रेमियों के बिच जल्द होगी हाजिर Yamaha की सबकी पसंदीदा बाइक
Toyota Innova Crysta Price And EMI
इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। वही इसकी दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 23.83 लाख रुपये हैं। ऐसे में अगर आप इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट को 5 लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 5 सालों तक 39 हजार के करीब EMI देनी होगी।
Toyota Innova Crysta Loan Amount लोन 8% के ब्याज दर से
इसके लिए कुल लोन अमाउंट 18.79 लाख रुपये होगा। अगर यह लोन 8% के ब्याज दर से मिलता है तो आपको बैंक को 5 साल में कुल 4 लाख रुपये के आसपास ब्याज दर चुकाने होंगे और इस तरह से लोन का कुल अमाउंट 23 लाख के करीब पहुंच जायेगा।
Toyota Innova Crysta ऑन-रोड प्राइस और EMI डिटेल
ऐसे में अगर आप भी नए साल में टॉप क्लास की 7-सीटर प्रीमियम एमपीवी खरीदना चाहते हैं तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इसे EMI के जरिए खरीद सकते हैं। यहां नीचे आर्टिकल में हम आपको टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की ऑन-रोड प्राइस और EMI डिटेल बता रहे हैं।