दर्दनाक हादसा: मिट्टी का टीला धंसने से सगी बहनों समेत 4 बच्चियों की गई जान, गांव में मचा कोहराम

4 girls including real sisters died due to mudslide, chaos in the village

बड़ा हादसा: मिट्टी के पुराने टीले में दबकर 4 बच्चियों के साथ बड़ा हादसा हुआ। घटना बिहार के बक्सर जिले की है। इनमें 2 सगी बहनें हैं। जबकि 6 साल की शिवानी मां-पिता की इकलौती संतान थी। वहीं एक बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची ने बताया कि ‘हम पांचों मिट्टी लाने गए थे। मिट्टी खोद रहे थे, तभी टीला ढह गया और हम सभी उसमें दब गए।’

 

घटना राजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के पास की है। सभी बच्चियां टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं, तभी उनके ऊपर मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर गया। जिसमें पांचों दब गई। बच्चों के हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचे। मलबा हटा तो सभी को बाहर निकाला गया। सभी को हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की गई है।

 

बताया जा रहा है कि सभी बच्चियां गरीब परिवार से है और मिट्टी के चूल्हे और घर की पोताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं।

 

राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सरेंजा में एक महादलित बस्ती है। स्कूल के पीछे बच्चियां मिट्टी निकाल रही थी। इसी दौरान टीला बच्चों के ऊपर गिर गया। 4 बच्चियों की जान गई है। एक जख्मी है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में श्यामनारायण राम की दो बेटियां नयनतारा 11, शालिनी 8, रमेश राम की पुत्री शिवानी 6 और टिंकू राम की पुत्री संजू 11 की मौत हो गई। वहीं रामचंद्र राम की बेटी करिश्मा जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद सरेंजा की दलित बस्ती में कोहराम मच गया।

"दम है तो TV पर अभी अपनी सुसाइड की खबर चलवाकर दिखाओ"....गर्लफ्रेंड के चैलेंज पर "पत्रकार" ने मार ली खुद को गोली...

Related Articles

close