दर्दनाक: चार बच्चों की मौत, एक साथ डूबकर चार स्कूली बच्चों की गयी जान, गांव में मचा कोहराम
मुंगेर। एक ही गांव के चार बच्चों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। दिल दहलाने वाली घटना बिहार के मुंगेर की है। लाल दरवाजा गंगा किनारे बने स्थायी पोखर में शुक्रवार की शाम डूबकर चार बच्चों की मौत हो गयी। चारों बच्चों का शव निकाल लिया गया है।
पोखर से तीन बच्चे निकाले गए। तीनों के परिजनों ने बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कुछ घंटे बाद चौथे बच्चे का भी शव निकाल लिया गया। मृतकों में नीरज यादव का बेटा आकाश कुमार, अरुण यादव का बेटा शिवम कुमार, अमरजीत मंडल का बेटा अर्णव कुमार, आदित्य यादव का बेटा दिलखुश शामिल है। सभी का उम्र 10 से 13 साल के बीच की है।
जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे लाल दरवाजा यादव टोला के ही रहने वाले हैं। सभी शाम चार बजे नहाने के लिए लाल दरवाजा गंगा घाट किनारे बने पोखर में गए थे। काफी देर बाद घर नहीं लौटे तो सभी लोगों ने वहां जाकर देखा कि चार बच्चे के कपड़े पोखर के पास पड़े थे, लेकिन बच्चे नहीं थे। एक ही गांव के चार बच्चे की डूबने से मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।