ट्रेन हादसा : टाटानगर जा रही जम्मू तवी एक्सप्रेस हुई बेपटरी.... बोगियों को काटकर किया जा रहा है अलग, कोई हताहत नहीं..

नयी दिल्ली: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना होकर टाटा नगर जा रही जम्मू तवी (18102) मंगलवार की सुबह बुलंदशहर के वैर स्टेशन पर बेपटरी हो गई। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इंस्पेक्टर जीआरपी सुबोध कुमार का कहना है कि सांड़ के टकराने से ट्रेन का s-7 box पटरी से उतर गया था।

डिब्बे को अलग कर दिया गया है। ट्रेन 15 मिनट में वहां से रवाना हो जाएगी। अमृतसर से टाटानगर को आने-जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है। इसमें अधिकतर सिख परिवार के सदस्य स्वर्ण मंदिर के दर्शन को जाते हैं। दुर्घटना के चलते अलीगढ़ जंक्शन पर आने और जाने वाली नार्थईस्ट, महानंदा, चंपारण आदि कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।

बुलंदशहर वैर स्टेशन के पास जम्मू तवी एक्सप्रेस रेल का डिब्बा पटरी से उतरने की दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पटरी उतरने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग सकुशल हैं। मौके पर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य एवं रेलवे की टीम मौजूद है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story