Train Accident : नई दिल्ली से पूरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर रेलवे का तार टूटकर गिरा, एक मौत

जमशेदपुर, बड़ा हादसा नई दिल्ली से उड़ीसा के पूरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर हुआ हादसा दरसल चांडिल- मुरी रेलखंड के सुइसा और तिरलडीह के बीच रेलवे के बिजली की तार ट्रेन में गिरने की घटना हुई है। इस हादसे में एक वयक्ति की मौत की सुचना मिली है.

नीलांचल एक्सप्रेस में ट्रेन का ओवरहेड तार टूटकर ट्रेन पर गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो लोग के घायल होने की खबर है। घायलों को पश्चिम बंगाल के बागमुंडी सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।

बता दे की घटना के एक घंटे बाद पुलिस की गाड़ी आई और हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तिओं को इलाज के लिए अस्पताल ले गई इधर घटना के बार रेलमार्ग करीब दो घंटो तक बाधित रहा। घटना के बाद रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रेन में आयी खराबी को दुरुस्त कर ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया. बताय जाता है की ट्रैन के गेट में सवार दो व्यक्ति हादसे में बुरी तरह घायल हुए है उनमे से एक व्यक्ति का चेहरा बुरी तरह फट गया था जबकि दूसरे के सिर में चोट आई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की सुइसा रेलवे स्टेशन के बाद ट्रेन में जोरदार आवाज हुआ और ट्रैन करीब दो किलोमीटर के बाद जाकर रुक गई वंही हादसे में घायल दोनों यात्री रायबरेली उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं. दोनों की पहचान राज शंकर और राहुल कुमार के रूप में हुई है. हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story