ट्रेन हादसा : रेलवे ट्रैक पार कर रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

train haadasa : relave traik paar kar rahe 5 logon kee dardanaak maut

जमशेदपुर। छोटी से लापरवाही बड़े हादसे को जन्म देती है। आज ऐसी ही एक घटना गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घटी जब जल्द बाजी के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोगों को उत्कल एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई। गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम रेलवे ट्रैक पार कर रहे पांच लोग उत्कल एक्सप्रेस की चपेट आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई, घटना गुरुवार शाम 6.30 से 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

कैसे हुई घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी, इस बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पांच लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे कट कर उनकी मौत हो गई ।

सरायकेला के गम्हरिया होते हुए नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी, इसी बीच गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घने कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करते समय पांच लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद सभी शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है.

खबर लिखे जाने तक शव रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े थे। टाटानगर आरपीएफ को मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। जिसके बाद रेलवे पुलिस द्वारा सभी शव रेलवे ट्रैक से हटाने का कार्य जारी है, फिलहाल रेलवे द्वारा पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

घटना रेलवे पोल संख्या 260/20 के पास घटित हुई है, जहां डाउन रेलवे लाइन पर 4 एवं अप रेलवे लाइन पर एक शव पड़ा मिला हैं, गम्हरिया थाना पुलिस समेत रेलवे पुलिस द्वारा अन्य शव की खोजबीन जारी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story