Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. भारतीय रेलवे ने फिर रद्द की ट्रेन.. देखें लिस्ट

धनबाद । पश्चिम मध्य रेलवे के मालखेड़ी स्टेशन पर NI कार्य के कारण 6 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। जानकारी अनुसार, मालखेड़ी स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द और 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेन की लिस्ट
दिनांक 12.11.22 एवं 16.11.22 को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस
दिनांक 15.11.22 एवं 17.11.22 को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
दिनांक 14.11.22 को हजरत निजामुद्दीन से खुलने वाली गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस
दिनांक 12.11.22 एवं 19.11.22 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
दिनांक 10.11.22 एवं 17.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस
दिनांक 13.11.22 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग आगासोद -महादेवखेड़ी- आगसोद कार्ड लाईन के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेन की लिस्ट
दिनांक 11.11.22 एवं 18.11.22 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
दिनांक 13.11.22 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस
दिनांक 11.11.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल