ट्रेन में कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, 3 हजार में बेच रहे थे सीट, नहीं लेने पर यात्रियों को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा, 5 को किया गिरफ्तार

train mein coach atendent ki gundaagardee, 3 hajaar mein bech rahe the seet, nahin lene par yaatriyon ko dauda dauda kar jamakar peeta,GRP ne 5 ko kiya giraphtaar

कोडरमा। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मामला शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन का है. आरोप है की 6- 7 की संख्या में कोच अटेंडेंट ने दो रेल यात्रियों को स्टेशन पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लात घूंसे, बेल्ट से इन यात्रियों की जमकर पिटाई की। यात्रियों की लिखित शिकायत के बाद पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है. कोडरमा जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि यात्री की लिखित शिकायत पर पांचों कोच अटेंडेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

क्या है मामला

पंकज कुमार और सुमन कुमार नामक दो रेल यात्री जेनरल टिकट पर गया रेलवे स्टेशन में शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. दोनों यात्रियों ने टीटीई से मिलकर एसी कोच में सीट कंफर्म करने का आग्रह किया. इधर, जब ट्रेन में सवार टीटीई ने ट्रेन में सीट नहीं होने की बात कही, तो एसी बोगी के कोच अटेंडेंट इन दोनों यात्रियों के पास पहुंचे और उन्हें कंफर्म सीट देने का भरोसा दिलाया।

3000 रुपए में सीट बेचने का है आरोप

इसके बाद सामान रखने वाली सीट पर इन दोनों यात्रियों को बैठा दिया.आरोप है कि थोड़ी देर बाद इन दोनों यात्रियों से प्रत्येक सीट के लिए तीन 3000-3000 रुपये की मांग कोच अटेंडेंट करने लगे. इधर, टीटीई ने इन दोनों यात्रियों को कोडरमा स्टेशन पर उतरकर साधारण डब्बे में सफर करने की सलाह दी.

मानवता शर्मसार: भाई भाई के झगड़े में चाचा ने कर दी 3 साल के भतीजे की हत्या, मासूम को झाड़ी में फेंका

यात्रियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

शिप्रा एक्सप्रेस जैसे ही गया के बाद कोडरमा स्टेशन पहुंची दोनों यात्री ट्रेन से उतरने लगे, लेकिन इसी बीच 6 से 7 की संख्या में कोच अटेंडेंट ने कोडरमा स्टेशन पर दोनों यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा. बेल्ट और लात-घूसों से इन दोनों यात्रियों की जमकर पिटाई की गई और ट्रेन खुलने के बाद कोच अटेंडेंट ने इन दोनों यात्रियों को कभी भी शिप्रा एक्सप्रेस में सफर नहीं करने की धमकी भी दी. मारपीट की यह तस्वीर स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड की और इसके आधार पर ही जीआरपी ने एक्शन लिया।

क्या कहते हैं जीआरपी प्रभारी

इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के पांच कोच अटेंडेंट को रेल यात्री के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी कोडरमा जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने दी है. उन्होंने बताया कि यात्री की लिखित शिकायत पर पांच कोच अटेंडेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है और पांचों को धनबाद जेल भेज दिया गया है.कोडरमा स्टेशन से शिप्रा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद इन दोनों यात्रियों ने कोडरमा जीआरपी में कंप्लेन दर्ज कराई. इसके बाद जीआरपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए गोमोह स्टेशन पर कारवाई की गई।

Related Articles

close