ट्रांसफर न्यूज : जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला, देखें लिस्ट
खूंटी : जिले में कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. एसपी अमन कुमार ने शनिवार को इसे लेकर आदेश जारी किया है.
इसके तहत मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू को जरियागढ़ का थाना प्रभारी बनाया है. अड़की थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन को मुरहू का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. पदास्थापना को प्रतीक्षारत नरसिंह मुंडा को अड़की थाने का प्रभार सौंपा गया है. जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार को खूंटी थाने में जेएसआई के पद पर नियुक्त किया गया है. शनिवार को ही कई थाना प्रभारियों ने नवपदस्थापन स्थल पर पदभार ग्रहण कर लिया.