Transfer News : DRM समेत 5 बड़े रेलवे अफसरों का तबादला, बालासोर ट्रेन हादसे में रेल मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई

ओडिशा : बालेश्वर में भीषण रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने अफसरशाही को लापरवाही न बरतने की नसीहत देते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम, पीसीएसटीई, पीसीएसओ और पीसीसीएम अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

बता दें कि, 2 जून की शाम हुई बालासोर रेल दुर्घटना में 290 यात्रियों की मौत हुई थी। 1000 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। इस दुर्घटना की जांच सीबीआई कर रही है। घटना के 20 दिन बाद गुरुवार को रेल मंत्रालय ने रेलवे के 5 बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

इनमें चंदन अधिकारी (प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी), पीएम सिकदर (प्रधान मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर), डीबी कसार (आईजी), मोहम्मद ओवैस (प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक), एमडी शुजात हाशमी (डीआरएम खड़गपुर ) शामिल हैं।

खड़गपुर के डीआरएम एमडी सुजात हाशमी को वेटिंग फोर पोस्टिंग में रखा गया है। एक साल पहले ही हाशमी ने खड़गपुर में डीआरएम के पद पर योगदान दिया था, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें हटा दिया गया है।

वहीं, खतौली में रेल हादसा हुआ था, इसमें 148 यात्रियों की जान गई थी। इस मामले में झांसी के तत्कालीन डीआरएम एसके अग्रवाल को रांची डीआरएम के पद पर भेज दिया गया था। अब उनका भी तबादला कर दिया गया था।

इन्हें नई जिम्मेवारी

केआर चौधरी : खड़गपुर के नए डीआरएम सुमित सरकार : नए प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार मिश्रा: आईजी सह पीएससीएस सत्यकीनाथ: प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story