स्कूल में दर्दनाक हादसा: सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गिरी छत, 17 बच्चे घायल… 4 की हालत गंभीर
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में निजी आवासीय विद्यालय की छत की रेलिंग टूटकर गिर गई। इस हादसे में 17 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल गोह सीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज़ जारी है। हादसे के बाद बच्चों को जब सीएचसी (CHC) लाया गया तब उनके इलाज को लेकर यहां अफरा-तफरी मच गई। चिकित्सकों ने घायलों में से चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया है। यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में बच्चे छत से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोह प्रखंड के डीएन आवासीय विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान बच्चे छत की रेलिंग पर बैठ कर कार्यक्रम देख रहे थे। वही कुछ बच्चे सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक छत की रेलिंग टूट जाने से 17 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ज्यादा भार होने की वजह से रेलिंग अचानक टूट कर नीचे आ गिरी।
घटना की जानकारी होते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतनी संख्या में घायल बच्चों को एक साथ देख कर अस्पतालकर्मियों को इलाज करने में काफी दिक्कत होने लगी, लेकिन फिर भी चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का उचित उपचार किया गया।