Travel News: बच्चों को राम मंदिर दर्शन कराएं, IRCTC लेकर आया अयोध्या दर्शन का अनोखा पैकेज

Travel News: च्चों की गर्मियों की छुट्टियां अब शुरू होने को हैं। छुट्टी होते ही बच्चे कहीं न कहीं बाहर घूमने की जिद जरूर करते हैं। यदि आप इस समर वेकेशन बच्चों को घुमाने के लिए कहीं बाहर ले जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको हम IRCTC का बनाया एक शानदार टूर पैकेज बताने जा रहे हैं। इस पैकेज से आप अयोध्या में भगवान राम के दिव्य दर्शन कर सकते हैं। बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए ये बेहद खास पैकेज तैयार किया गया है। यदि आप बच्चों के साथ यात्रा करने में समस्याओं का सामना करते हैं, तो आपकी इस परेशानी का पूरा इलाज IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज में किया है। आइए जानते हैं क्या है ये टूर पैकेज जिसमें कम बजट में मिलेगा घूमने का मौका।

 

Travel News:क्या है पूरा पैकेज?

IRCTC के इस पैकेज के साथ यात्रा करने पर आपको लखनऊ और अयोध्या घुमाया जाएगा। पैकेज की शुरुआत आगामी 9 मई से हो रही है। जिसके बाद आप प्रत्येक शुक्रवार यात्रा के लिए इस पैकेज की बुकिंग कर पाएंगे। आपको बता दें कि IRCTC ने इस पैकेज का नाम RAM LALA DARSHAN WITH LUCKNOW EX-CHANDIGARH रखा है। इस ट्रिप की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। 3 रात और 4 दिन का ये ट्रिप ट्रेन से पूरा कराया जाएगा।

Travel News:कितना होगा खर्च?

इस पैकेज से यात्रा करने के लिए आपको 2 तरह के पैकेज पेश किए जा रहे हैं। जिसमें एसी और स्लीपर क्लास के चार्ज भी अलग-अलग हैं। स्लीपर कोच में सफर करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 15305 रुपये देने होंगे, जबकि 3 एसी कोच में सफर करने आपको प्रति व्यक्ति 17895 रुपये का खर्च करना होगा। वहीं दो लोगों के साथ स्लीपर क्लास की फीस 8645 रुपए है और 3 एसी में 11235 रुपए देने हैं। बच्चों के लिए स्लीपर कोच में 4945 रुपये प्रति सीट और एसी कोच में 7535 रुपये प्रति सीट का व्यय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *