छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में बलिदानी दो जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बीजापुर, 10 फ़रवरी : छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के जंगल में रविवार काे हुई मुठभेड़ में दो बलिदानों कोश्रद्धांजलि दी गई और नए पुलिस लाइन में साेमवार काे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बीजापुर पहुंचे बलिदान जवानों के परिवारजनाें की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। इस अभियान में शामिल अन्य जवानों की स्थिति भी बहुत भावुक रही।

कल बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाइटर के संयुक्त बल के साथ हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सलियाें काे ढेर कर दिया गया था। सुरक्षाबलों ने उनके पास से बड़ी मात्रा हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे। इस मुठभेड़ में दो जवान डीआरजी में पदस्थ नरेश कुमार ध्रुव (प्रधान आरक्षक) निवासी बलौदाबाजार, एसटीफ में पदस्थ वासित कुमार रावते (आरक्षक) निवासी बालोद बलिदान हो गए।

इस दाैरान छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुण देव गौतम, डीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा , बस्तर आईजी सुंदरराज पी. , डीआईजी कमलोचन कश्यप, सहित सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारी एवं बीजापुर विधायक विक्रम शाह मांडवी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष घासी राम नाग ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।सभी ने गमगीन माहौल में अपने वीर साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

OH MY GOD! लड़के के गले से निकली ब्लेड वाली चेन, लकड़ी का टुकड़ा. देखकर डॉक्टर भी हैरान; इतना सब अंदर कैसे पहुंचा?

Related Articles