शहादत को नमन : IED ब्लास्ट में शहीद जवान को CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

रांची : बीते दिन चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर शहीद हुए जवान जीडी शहीद राजेश कुमार को रांची स्थित 133 CRPF कमांडेंट कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना डाडेल समेत कई पदाधिकारी और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें वीडियो

आपको बता दें, चाईबासा के तुम्बाहाका और सुरजुमबु के बीच उस वक्त अचानक आईईडी ब्लास्ट गया था जब सुरक्षाबल के जवान सर्च अभियान में थे. आईडी ब्लास्ट में 203 कोबरा बटालियन के 3 घायल हो गए थे. जिनमें से दो जवान भूपेंद्र कुमार और राजेश कुमार को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया. वहीं इस आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन एक जवान जीडी राजेश कुमार शहीद गए थे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story