DIG की बीवी से परेशान महिला सिपाही ने की सुसाइड की कोशिश, ट्रेन के आगे कूदी, दोनों पैर कटकर हुए अलग

भुवनेश्वर। DIG की पत्नी से एक महिला जवान इस कदर परेशान हो गयी, कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में महिला जवान के दोनों पैर काटने पड़ गये। मामला ओड़िशा का है। जहां एक महिला जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आरोप है कि डीआईजी रैंक के एक अधिकारी के पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल उनकी इस तस्वीर ने लोगों को दहला दिया है। ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर डीजीपी को जांच करने का निर्देश दिया है और 15 सितंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने मंगलवार को नॉर्थ सेंट्रल रेंज के डीआईजी बृजेश कुमार राय को स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर ट्रांसफर कर दिया है।

होमगार्ड के डीजी सुधांशु सारंगी को 13 अगस्त को लिखी गई शिकायत में पीड़िता ने वरिष्ठ आईपीएस की अधिकारी की पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि वह वरिष्ठ अधिकारी के घर पर काम करती थी और सही से काम नहीं करने का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित किया जाता था।

इधर IPS बृजेश कुमार राय ने महिला जवान के आरोपों को निराधार बताया है। 2009 बैच के आईपीएस ने कहा कि महिला पारिवारिक कारणों से परेशान थी. वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। हमने उसके साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। किसी ने जरूर उसे हमारे खिलाफ शिकायत करने को उकसाया होगा। राय ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सौरिद्री साहू नाम की महिला होम गार्ड पारिवारिक दिक्कतों की वजह से परेशान थी. होमगार्ड के डीजी का कहना है कि इन आरोपों की पुष्टि की जाएगी।

इधर महिला होमगार्ड जवान ने कहा है कि चार अगस्त को कुछ कपड़े नहीं धोने की वजह से अधिकारी की पत्नी ने उसे घसीटकर बाहर निकाला और गाली गलौच की। पीड़िता का कहना है कि इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का फैसला किया था। चार अगस्त को इसी इरादे से वह रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी थी कि तभी ट्रेन के वाइब्रेशन की वजह से वह ट्रैक पर गिर गई। इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए। फिलहाल उनका कटक के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक महिला होमगार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, उसने ओडिशा के गवर्नर गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य को पत्र लिखा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story