नेतरहाट घाटी में गहरी खाई में गिरी ट्रक : भीषण हादसे में 2 की मौत, 5 घायल

गुमला : जिले के बिशुनपुर प्रखंड के नेतरहाट घाटी स्थित जॉनडेरा के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. हादसे की वजह तेज रफ्तार और खराब मौसम को बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मृतकों की पहचान कोरकोट पथ निवासी 6 वर्षीय जोतीस मुंडा और चापाटोली निवासी 28 वर्षीय सयूब मियां के रूप में हुई है. वहीं इस सड़क हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं. घायलों कोटको पथ निवासी नदीम अंसारी उम्र 25 वर्ष, जोशन थिथियो 12 वर्ष, डेविड असुर 12 वर्ष, कोटकोट पथ निवासी नीलिमा असुर 27 वर्ष और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बॉक्साइट लदा एक ट्रक कुजाम पथ से लोहरदगा की ओर जा रहा था. ट्रक में कुल 7 लोग सवार थे. बॉक्साइट ले जा रहा वाहन जैसे ही नेतरहाट घाटी के जॉनडेरा के पास एक संकीर्ण तीखे मोड़ पर पहुंचा, उसने नियंत्रण खो दिया. जिससे बॉक्साइट ट्रक करीब 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा. जिसमें ट्रक में सवार जोतीस मुंडा और सयूब मियां की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाकि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

पलामू: डीसी और एसपी के ड्राइवर ने इलाज कराने आयी महिला किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

close