बस पर गिरा ट्रक: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की गयी जान, 25 की हालत गंभीर, माता दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालू, होटल पर रूकी बस पर पलटा ट्रक,video

शाहजहांपुर। देवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस भीषण हादसे का शिकार हो गयी। घटना में 11 श्रद्धालूओं की मौत हो गयी, वहीं 25 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि ये सभी उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की है।

जहां शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 10 की हालत नाजुक है। सड़क हादसे के शिकार ये सभी लोग सीतापुर जिले के रहने वाले थे। यह हादसा शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में गोला-लखीमपुर रोड पर हुई. पता चला है कि इन लोगों को ले जा रही बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा एक डंपर उस बस पर पलट गया।

बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी. वहां ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी कर दी. इसी दौरान गोला की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर उस बस से टकराया और वहीं पलट गया. डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पलटी बस और डंपर को क्रेन की मदद से सीधी करवाई गई

स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह बस को उठाकर सीधी करवाई। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। उसमें से कई हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा और छोटा जटहा के करीब 80 लोग शनिवार रात वाल्वो बस से पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहे थे। खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए जबकि कई लोग अंदर बैठे रहे। रात करीब 10:30 बजे खुटार से गोला की ओर जा रहे बजरी लदे डंपर ने किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के ऊपर ही पलट गया। डंपर में भरी बजरी भी बस के अंदर भर गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story