बुलेट जैसे डिजाईन के साथ launch हुई 225cc इंजन और धाकड़ फीचर्स वाली TVS Ronin 225 bike
बुलेट जैसे डिजाईन के साथ launch हुई 225cc इंजन और धाकड़ फीचर्स वाली TVS Ronin 225 bike जैसे कि दोस्तों आप सभी जानते होंगे कि आज के टाइम में अधिक से अधिक लोग रॉयल एनफील्ड जैसी क्रूजर bike को लेना अधिक पसंद करते नजर आ रहे।ऐसे में यदि आप भी अपने लिए बजट रेंज में एक धमाकेदार क्रूजर bike को लेना चाहते तो आपके लिए TVS Ronin 225 bike बेस्ट bike होगी। तो आइये जानते ये bike के बारे।
TVS Ronin 225 bike एडवांस फीचर्स
TVS Ronin 225 bike में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको ये bike में कंपनी के दौरान इसमें फीचर्स के तौर पर हमें,Digital Speedometer, Digital Instrument Cluster, Digital Odometer, Digital Trip Meter, LED headlight, LED Indicator, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।