झारोटेफ के आह्वाहन पर मुख्यमंत्री के नाम चलाया ट्विटर अभियान, AJPMA ने भी दिया साथ,ये है चार्टर ऑफ डिमांड्स

Twitter campaign launched in the name of the Chief Minister on the call of Jharotef, AJPMA also supported, this is the charter of demands

गढ़वा। झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में झारोटेफ के प्रान्तीय निर्देशानुसार गढ़वा जिले के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों ने आज 24 जनवरी को तीन माँगो (हर हाल बासठ साल, चाइल्ड केयर लिभ और शिक्षकों को MACP का लाभ) को लेकर अपने -अपने विद्यालयों /कार्यालयों में बैच लगाकर कार्य किया, मुख्यमंत्री के नाम से ट्वीटर अभियान चलाया गया.

ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन भी अभियान में हुए शामिल

राज्य भर के स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने भी ट्विटर अभियान में सहयोग किया। मालूम हो की ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (AJPMA) ने सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष करने और चाइल्ड केयर लीव की सुविधा बहाल करने की मांग पर पूर्व से ही आंदोलनरत है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा की स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति उम्र 67 वर्ष किया गया है,विभाग में भी तकनीकी कर्मियों की कमी को देखते हुए सेवानिवृति उम्र 65 वर्ष करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में विभाग के उच्च पदाधिकारी से कई दौर की वार्ता भी ही चुकी है। प्रदेश महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि झारोटेफ के आंदोलन में राज्य भर के स्वास्थ्य कर्मचारी ट्विटर अभियान में शामिल हुए।कर्मचारी हित में हम सभी कर्मी आंदोलन में साथ है।

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

इस बाबत झारोटेफ गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि बड़े ही उत्साह के साथ जिले के सभी विभागों में कार्यरत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाया. NMOPS झारखण्ड के वर्षों तक चले संघर्ष सरकार के साथ निरन्तर संवाद एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के दृढ़ निश्चय के फलस्वरूप वर्त्तमान राज्य सरकार के द्वारा राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन प्राप्त हुई है.

गढ़वा सदर अस्पताल के प्रांगण में सभी स्वास्थ्य कर्मी बेच लगाकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में गढ़वा के झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स कर्मचारी संघ के सचिव विमलेश कुमार एवं संतोष कुमार मेहता ने बताया कि झारखण्ड सरकार के समक्ष सभी लोग अपनी मांग को लेकर 24 जनवरी एवं 25 जनवरी को प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों रखेंगे। इसमें चाइल्ड केयर लीव तथा रिटायरमेंट उम्र सीमा 62 वर्ष करने की मांग शामिल है।

उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा पूर्व में भी पुरानी पेंशन एवं चिकित्सा बीमा लागू किया गया था इसी उम्मीद के साथ हमारी उपरोक्त हमारी सरकार भविष्य में हमारी मांगों को पूरी करेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता अशोक कुमार सिंह आशा रानी शैलेंद्र कुमार प्रदीप कुमार पूजा सिंह संध्या कुमारी फुलेन्द्र रजबार शंभू कुमार चंदा कुंवर हीरामन विश्वकर्मा अनुप्रिया कुमारी पंकज कुमार मेहता सहित कई लोग शामिल थे।

ये है चार्टर ऑफ डिमांड्स

झारोटेफ के प्रमुख चार्टर ऑफ़ डिमांड्स में NSDL से NPS की राशि को वापस पाना, राज्य कर्मियों की भाँति सभी संवर्ग के शिक्षको के लिए एम0ए0सी0पी0 लागू कराना, महिलाओं के लिए चाइल्ड केयर लीभ लागू कराना, सभी कर्मचारियों/अधिकारियों/शिक्षकों की सेवानिवृति की उम्र सीमा 62 वर्ष कराने,केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा, तीन सौ दिनों से अधिक संचित उपार्जित अवकाश के उपभोग करने की अनुमति प्रदान करना,

राज्य के सभी लिपिक संवर्ग की सेवा नियमावली में एकरूपता कराना, सभी संवर्गों के राज्य कर्मियों को सीमित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान करना, विभिन्न संवर्गों के सेवा नियमावली में किये जा रहे अलाभकारी एवं कर्मचारी विरोधी संशोधनों को रोकने की कोशिश करना आदि अन्य कई डिमांड्स हैं.जिसे झारखण्ड सरकार के कार्यकाल में ही पूर्ण कराने का झारोटेफ का संकल्प है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS