राजधानी के दो बड़े सब्जी बाजार को किया गया बंद… नो वेडिंग जोन से हटाई जाएंगी दुकानें… जानिये क्या है वजह

रांची। राष्ट्रपति की अगुवाई के लिए पूरा झारखंड तैयार हो रहा है। इधर राजधानी रांची को सजाया-संवारा जा रहा है। राजधानी की खुबसूरती में कोई दाग ना रहे, इसे लेकर प्रशासन ने खास तैयारी की है। स्थापनी दिवस तक राजधानी के कई मार्केट को बंद करने का आदेश दिया गया है। जिन बाजार को बंद करने का आदेश दिया गया है, उनमें नागाबाबा वेजिटेबल मार्केट, लालपुर सब्जी बाजार। किशोरगंज चौक तक लगने वाली सभी फल-सब्जी दुकानें बंद रहेंगी।

निगम के नगर आयुक्त शशिरंजन के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार के अलावा अधिकारियों की टीम ने सभी मुख्य मार्ग में व्यवस्था का निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने निर्देश दिया है कि 13 नवंबर से चार दिन तक नागाबाबा वेजिटेबल मार्केट, लालपुर सब्जी बाजार, किशोरगंज चौक तक सभी फल-सब्जी विक्रेता की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान इन्फोर्समेंट टीम शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर नो वेडिंग जोन में चल रही दुकान को हटाने एवं दुकानदारों द्वारा नाली के ऊपर सामान रखने वालों पर कार्रवाई को कहा है।

इस दौरान नगर आयुक्त ने स्वच्छता शाखा को कहा कि सभी मार्ग की लगातार सफाई कराएं। वहीं दीवार पर रंग-रोगन एवं चित्रकारी का काम समेत विभिन्न चौराहे पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा, बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर सफाई कार्य भी समय पर पूरा करने को कहा।

लोहरदगा: डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Related Articles

close