दो रोजगार सेवक बर्खास्त : मुखिया पर भी गिरी गाज वित्तीय पावर जब्त, मनरेगा योजना में गड़बड़ी मामले में DC का बड़ा एक्शन
गिरिडीह : मनरेगा योजनाओं में अनियमितता और गड़बड़ी करने के मामले में दो रोजगार सेवक और एक मुखिया पर गाज गिरी है। सदर प्रखंड अंतर्गत मंगरोडीह पंचायत के रोजगार सेवक विजय कुमार बैद्य को बर्खास्त किया गया है, जबकि मुखिया आशा देवी का वित्तीय पावर जब्त किया गया है। जीतपुर पंचायत के रोजगार सेवक तबारक हुसैन को भी बर्खास्त किया गया है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने यह कार्रवाई की है। इसको लेकर शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है।
मंगरोडीह पंचायत में पशु शेड सहित अन्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार से कराई गई। जांच में इसकी पुष्टि हुई। इसके साथ ही बीडीओ ने भी मनमाने ढंग से कार्य करने, गलत ढंग से मजदूरों का डिमांड करने सहित कई आरोप लगाए थे। इसे लेकर मुखिया और रोजगार सेवक को शोकॉज किया गया था।