महिला कांस्टेबल सहित दो जवान की गयी जान, चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई हादसे का शिकार, वहीं एक अन्य CRPF जवान की...

CRPF Constable death : ड्यूटी में तैनात महिला CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब चुनाव ड्यूटी में तैनात महिला CRPF जवान की बाइक ने टक्कर मार दी। जहानाबाद के जयमंगल बिगहा गांव की रहने वाली कविता कुमारी CRPF में पोस्टेड थी।उत्तरप्रदेश में चुनाव ड्यूटी में तैनाती सड़क के चौराहे पर ड्यूटी लगायी गयी थी। इसी बीच बाइक सवार ने कविता को टक्कर मार दी। टक्कर में कविता गंभीर रूप से घायल हो गयी। इलाज के दौरान कविता की मौत हो गयी।

सड़क हादसे में एक और जवान की गयी जान

चिकित्सा के क्रम में निधन हो गया. निधन का समाचार गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सभी लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल कायम है. जिन लोगों को भी सूचना मिल रही है सभी लोग परिवारजनों के घर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. शव पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के शंकरपुर रिंग रोड पर सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

रामचंदीपुर निवासी जय सिंह(40) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत थे। पिछले दो दिनों से छुट्टी पर घर आए हुए थे। जय सिंह स्कूटी से मुस्तफाबाद निवासी अपने मित्र राजन सिंह को बैठा कर शहर से घर जा रहे थे। जैसे ही शंकरपुर गांव के पास रिंग रोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रही प्राइवेट बस ने उन्हें धक्का मार दिया। सीआरपीएफ जवान जय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनका साथी राजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। जय सिंह को एक बेटा और एक बेटी है। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story