झारखंड : मैट्रिक की दो परीक्षाएं रद्द, BJP नेताओं ने Hemant सरकार पर लगाए गंभीर आ’रोप!

Two matric exams cancelled, BJP leaders make serious allegations against Hemant government!

जैक बोर्ड ने मैट्रिक की साइंस और हिंदी परीक्षा को रद्द कर दिया है. दोनों ही पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था. वहीं अब मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक पर राज्य में सियासत गरमा गई है. मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक पर विपक्ष के नेताओं ने क्या कुछ प्रतिक्रियां दी है. जैक अध्यक्ष का क्या बयान सामने आया है. सत्ता पक्ष के नेताओं ने क्या कुछ कहा है. पेपर लीक का मामला कहां हुआ कैसे हुआ आज के इस वीडियो हम आपको विस्तार में बताएंगे.



गुरुवार को तय तिथि के मुताबिक मैट्रिक की साइंस की परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले ही पेपर लीक हो गया. बता दें कि परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर क्वेश्चन पेपर लीक होने का दावा किया गया था. दावा ये भी किया गया कि क्वेश्चन पेपर को व्हाट्सएप ग्रुप पर 350 रुपए में बेचा जा रहा था.

यहां तक की छात्रा नेता देवेंद्रनाथ महतो ने जैक सचिव से मुलाकात कर इस मामले पर संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की बात कही थी. बावजूद परीक्षा ली गई, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले वारयल क्वेश्चन पेपर को मिलाया गया तो दोनों के पश्न पत्र हुबाहू मिल गए. जिसके बाद जैक अध्यक्ष ने पेपर लीक के मामले को स्वीकर करते हुए साइंस पेपर को रद्द कर दिया गया. साथ ही 18 फरवरी को ली गई हिंदी की परीक्षा को भी रद्द किया गया.

पेपर लीक को लेकर खबरें सामने आ रही है कि पश्नपत्र कोडरमा और गिरिडीह से लीक हुई है. कहा ये भी जा रहा है पेपर लीक की जांच के लिए एसआईडी का गठन किया जाएगा.

बहरहाल, अब बात करते है.. मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक को लेकर विपक्ष के नेताओं ने क्या कुछ कहा. पेपर लीक मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पेपर लीक माफिया के रूप में कुख्यात हेमंत सरकार ने झारखंड को फिर से शर्मसार कर दिया है. शायद यह पहली बार है कि झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. आज सुबह से विज्ञान विषय का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

परीक्षा शुरू होने के बाद जब प्रश्न पत्र से मिलान किया गया तो हू-ब-हु मिल गया. पूरी संभावना है कि JSSC-CGL परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मुख्यमंत्री के करीबी गिरोह ने ही मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक कांड को अंजाम दिया है! जैक अध्यक्ष ने भी प्रश्न पत्र मिलने की बात स्वीकार की है, जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी लीपापोती करने में लगे हैं.

आगे लिखा मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक की घटना अस्वीकार्य है. शिक्षा मंत्री और जैक अध्यक्ष नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपना इस्तीफा दें. राज्य सरकार इस पेपर लीक कांड के सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.

इसके बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. साथ ही लिखा कि यह झारखंड का दुर्भाग्य है ! यह राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार में पहले जेएसएससी-जेपीएससी के पेपर लीक हो रहे थे और अब मैट्रिक परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया.

आगे लिखा राज्य सरकार से आग्रह है कि थोड़ा संवेदनशील बनिए और दोषियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए. हालांकि अब तक सत्तारूढ़ नेताओं का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है.

वहीं मामले को लेकर जैक अध्यक्ष का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा और गिरिडिह से पश्नपत्र वायरल हुआ है. मामले को लेकर जिला प्रशासन से जवाब मांगा जाएगा.

अब देखना होगा कि जैक मैट्रिक की साइंस और हिंदी की परीक्षा दुबारा कब आयोजित करती है. क्योंकि दोनों पेपर को रद्द करने के बाद परीक्षा लेने को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

Related Articles