दो जूनियर इंजीनियर बर्खास्त: डीसी का बड़ा एक्शन, इस मामले में नप गए दो JE, एक अन्य पर FIR

पलामू: जिला में मनरेगा के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है।पलामू में मनरेगा में लापरवाही बरतने पर दो जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि एक के खिलाफ एफआईआर का निर्देश दिया गया है। वहीं लापरवाही बरतने वाले एक प्रखंड विकास पदाधिकारी से शोकॉज कर जवाब मांगा गया है।

पलामू डीसी ए दोड्डे शनिवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ कई विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और विस्तृत जानकारी ले रहे थे। इसी क्रम में पाया गया कि पलामू के हुसैनाबाद सतबरवा पाटन और लेस्लीगंज प्रखंड में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और लापरवाही बरती गई है. इस लापरवाही को देखते हुए डीसी ने हुसैनाबाद और सतबरवा प्रखंड के जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया।वहीं लेस्लीगंज के जूनियर इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

मनरेगा की राशि के दुरुपयोग का आरोप

लेस्लीगंज के जूनियर इंजीनियर पर मनरेगा की राशि के दुरुपयोग का आरोप है। जबकि पाटन और सतबरवा के जूनियर इंजीनियरों ने मनरेगा की योजनाओं को लंबे समय से लंबित रखा है और उससे संबंधित रिपोर्ट अधिकारियों को नहीं सौंपा। पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनरेगा और आंगनबाड़ी के कार्यों को लंबित रखने पर जवाब मांगा गया है। पलामू में इससे पहले पाटन के इलाके में मनरेगा के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई थी। जिसके बाद मुखिया समेत कई कर्मियों खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था और पैसों की वसूलने की कार्रवाई भी शुरू हो गई थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story