मिक्चर मशीन में पीस कर दो मजदूर की मौत, मशीन की कर रहे थे सफाई की अचानक चला दी मशीन

गुमला : जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के रेड़वा स्थित आरकेडी कंट्रक्शन कंपनी के प्लांट में ऑपरेटर और फोरमैन की लापरवाही से मिक्चर मशीन में पीस कर मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में बिरकेरा महुआटोली निवासी भरत गोप (16) व मुर्मू अंबाटोली निवासी प्रदीप उरांव (20) है. घटना दोपहर करीब एक बजे की है

मशीन की कर रहे थे सफाई अचानक शुरू हो गयी मशीन

लापरवाही के कारण कंपनी के सिसई प्रखंड स्थित रेडवा साइड में कार्यरत एक स्थानीय नाबालिग मजदूर समेत दो की मौत हो गई है। दोनो मजदूरों की मौत तब हुई है जब वे कंपनी के रेड़वा गांव स्थित साइड के मिक्चर मशीन की सफाई करने में जुटे थे।

दोनो मजदूर मशीन की सफाई कर ही रहे थे तभी उसे ऑपरेटर द्वारा अचानक चालू कर दिया गया था। जिसके कारण दोनो मजदूर मशीन के अंदर समा गए थे। साथ ही उनके चिथड़े उड़ गए थे। और मौके पर ही दोनो की मौत हो गई थी

मौत की खबर मिलते ही उनके गाँव समेत आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। साथ ही कंपनी के विरुद्ध लोगो आक्रोश फुट पड़ा। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आर के डी के प्लांट मे पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिए। साथ ही आक्रोशित ग्रामीण ने प्लांट के ऑपरेटर के केबिन में तोड़फोड़ कर दिया।

प्लांट के सुपरवाइजर को पकड़कर उसकी पिटाई करने लगे । जिसे तत्काल घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी ने भीड़ से बचाकर बाहर निकाला। फिर उसे सुरक्षा घेरे मे लिया । फिर घटना की सूचना पर एस डी पी ओ मनीष कुमार लाल भी घटना स्थल पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। परंतु आक्रोशित ग्रामीण दोषी को सज़ा एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की माँग पर अड़ गए।

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू गोदकर पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी ने किया आत्महत्या का भी प्रयास

Related Articles

close