संसद परिसर में धक्का-मुकी: दो सांसद ICU में भर्ती, बहुत बड़ी मुश्किल में फंसने वाले हैं राहुल गांधी? BJP ने इन गंभीर धाराओं में दर्ज कराई शिकायत
Scuffle in Parliament complex: Two MPs admitted in ICU, Rahul Gandhi going to be in big trouble? BJP filed complaint under these serious sections
Rahul Gandhi News: संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा।सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तब उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।राहुल से जब धक्का-मुक्की पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया और धक्का-मुक्की की। संसद के मेन गेट मकर द्वार का घेराव करके उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मेरे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की की गई। खड़गे ने कहा- धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है।पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना।
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा है।भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है।
कैसी है प्रताप चंद्र सारंगी की सेहत?
आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया,”हम घायल सांसदों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उनके सेहत को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही आईसीयू में हैं. सिर में चोट लगने के बाद मुकेश राजपूत बेहोश हो गए. उन्हें घबराहट और चक्कर आ रहे हैं. दोनों का बीपी बढ़ गया था. सारंगी जी का भी बहुत ज्यादा खून बह गया है. उनके सिर पर गहरा जख्म है. इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े. उनका एमआरआई अभी तक नहीं हुआ है. 8-10 लोग (डॉक्टरों की टीम) आईसीयू में हैं।
राहुल गांधी ने पहले धक्का दिया: प्रहलाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, ”लोकसभा में राहुल गांधी जो भी कह रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ है. जब राहुल गांधी आए तो लोग उनके लिए रास्ता बना रहे थे. हमारे सांसद उन्हें रास्ता दे रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने (राहुल गांधी ने) धक्का दिया. दोनों लोग (भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) घायल हैं।
राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें
संसद में धक्का-मुक्की को लेकर अब राजनीति तेज है. राहुल गांधी पर बीजेपी ने अपने सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है, जिसमें दो सांसद जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाया है. इस धक्का कांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में हत्या का प्रयास तक का आरोप राहुल गांधी पर लगाया गया है।
बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनको कानून के उल्लंघन की आदत है. उनकी धक्का-मुक्की में 2 सांसद गिरे और उनको चोट आई. हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत दी है. बीएनएस की धारा 109 के तहत शिकायत दी गई है. घटना के बाद भी राहुल गांधी का आहंकार नहीं टूटा और वो बिना सांसदों से मिले निकल गए. राहुल गांधी अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं।
कांग्रेस द्वारा भी शिकायत दर्ज कराए जाने पर ठाकुर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ये वही राहुल गांधी हैं जो अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ देते हैं. ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया।