दो नर्स सस्पेंड: NMCH में मरीज की एक आंख हो गयी गायब, जांच के बाद डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, इधर अस्पताल प्रबंधन ने कहा…

Two nurses suspended: One eye of a patient went missing in NMCH, DC took major action after investigation, while the hospital management said...

Nurce Suspend : NMCH की दो नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है। मरीजों के परिजनों के गंभीर आरोपों पर डीसी ने ये कार्रवाई की है। दरअसल पटना NMCH में मरीज की आंख निकालने की घटना हुई थी। मामले में अस्पताल प्रबंधन ने ड्यूटी पर तैनात दो नर्स को सस्पेंड कर दिया है। लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले को लेकर आलमगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। अगर परिजनों की ओर से मानव अंगों की तस्करी या फिर चूहा से कुतरने की बात भी सामने आती है तो यह काफी चिंता है।

इसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में जो लोग दोषी पाए जाएंगे। सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) एक मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब मिली।

इधर, जैसे ही मृतक के परिजनों ने यह देखा तो उन्होंने हंगामा कर दिया। दरअसल नालंदा में हुई हिंसा में फंटूश नाम के शख्स को गोली लगने के बाद 14 नवंबर को एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया था।

हालात गंभीर होने की वजह से फंटूश को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. इलाज के दौरान 15 नवंबर की सुबह फंटूश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अब फंटूश के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाया उसकी मौत के बाद आंख निकाल ली गई।

फंटूश के परिजनों के मुताबिक, ‘उसे अपराधियों ने पेट में गोली मार दी थी जिसके बाद उसे 14 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिन में ऑपरेशन हुआ और रात को फंटूश की मौत हो गई.

परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए सभी प्रयास किए लेकिन रात होने के कारण पोस्टमार्टम नही हो पाया जिसके कारण आईसीयू में लाश को बेड पर ही छोड़ दिया गया. शनिवार सुबह जब पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू हुई तो मृतक की बांयी आंख गायब मिली और पास में ही सर्जिकल ब्लेड रखी हुई थी।

Related Articles

close