सूरजपुर में हाथियों का तांडव, सोते हुए दो बच्चों को कुचलकर मार डाला, पति-पत्नी और 3 बच्चों ने भागकर बचाई जान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों के एक दल ने झोपड़ी के अंदर घुसकर पंडो जनजाति के दो बच्चों को कुचलकर मार डाला. पूरा परिवार अपनी झोपड़ी में सो रहा था तभी हाथियों का दल झोपड़ी के अंदर घुसा और दो बच्चों की कुचलकर हत्या कर दी. झोपड़ी में पति-पत्नी और 3 और भी बच्चे थे जिन्होंने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.
जंगल में रहता था परिवार
मामला सूरजपुर वनमंडल के प्रेमनगर के महेशपुर के आश्रित गांव चितखई का है. पीड़ित परिवार जंगल में ही झोपड़ी बनाकर रह रहा था. बेकाबू हाथियों का दल झोपड़ी में घुस गया और उसने पूरी झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया.
दो बच्चों को पटक-पटककर मारा
खबर है कि हाथी अभी भी जंगल के पास ही डटे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिखू पंडो अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहा था, तभी हाथियों का एक झुंड आया और झोपड़ी को तोड़ने लगा. हाथियों के झोपड़ी में घुसते ही पति-पत्नी और 3 बच्चे भागने में सफल रहे लेकिन बिसू पंडो (11) और काजल (5) गहरी नींद में थे जिससे वे भाग नहीं सके और हाथियों ने उन्हें पटक-पटककर मार डाला.
गांव पहुंचकर परिवार ने गुजारी रात
हाथियों के हमले से घबराया बिसू पंडो का परिवार किसी तरह भागकर गांव पहुंचा और वहीं पर रात गुजारी. सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पूरी झोपड़ी तहस-नहस पड़ी थी और पास ही दो बच्चे मृत पड़े हुए थे. हाथियों ने झोपड़ी में रखा सारा अनाज भी खा लिया था.
घटना की सूचना पर वन विभाग के डीएफ ओ आरआर पैकरा, फॉरेस्ट एसडीओ अनिल सिंह, प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति सहित वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.