ठंड से दो छात्रों की मौत : कड़ाके की ठंड के बीच कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश, शिक्षकों के लिए जारी हुआ ये आदेश पढ़िये
पटना। बिहार में कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम ये है कि शाम तो छोड़िये घर से दिन में भी निकलना दूभर हो गया है। इधर मौसम विभाग ने अभी एक सप्ताह तक मौसम के इसी तरह से होने की चेतावनी दी है। लिहाजा, बिहार के कई जिलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। गया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी जिलों में भी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि ‘मिशन दक्ष’ और बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
ठंड लगने से दो जिलों में दो बच्चों की मौत की खबर है। दो दिन पहले मोतिहारी और सीतामढ़ी में दो छात्रों की मौत हो गई थी। पूर्वी चंपारण के चकिया प्रखंड स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के एक छात्र की ठंड से मौत हो गई थी। दूसरी ओर सीतामढ़ी जिले की एक निजी स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई थी। वहीं, ठंड लगने से जिले के चोरौत प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, यदुपट्टी की चौथी कक्षा की एक छात्रा बेहोश हो गई थी।
सरकारी और निजी स्कूलों में 16 जनवरी 2024 तक के लिए पठन-पाठन स्थगित करा दिया गया है। वैसे यह आदेश सिर्फ कक्षा आठ तक के लिए है। कक्षा नौ और उसके ऊपर के क्लास चलेंगे। हालांकि इसके टाइम टेबल में बदलाव कर दिया गया है। कक्षा नौ और उसके ऊपर के कक्षाओं का संचालन सुबह नौ बजे से 3:30 बजे तक होगा। आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन भी 16 जनवरी तक के लिए रोक दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार, सभी शिक्षक समय से स्कूल आएंगे और जाएंगे। यानी सभी मास्टर साहब को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।
कहां कब तक रहेगी छुट्टी
गया और वैशाली जिले में 16 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है। पश्चिम चंपारण में भी 13 से 16 जनवरी तक के लिए आदेश जारी किया गया है। आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया गया। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और गोपालगंज, मुंगेर जिले में भी 16 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है।