बड़ा सा सूटकेश लेकर पहुंची दो महिलाएं, कांड करने ही वाली थी, कि लोगों ने पकड़ लिया…

Two women arrived with a big suitcase, were about to create a scandal, when people caught them...

Crime News। फुफेरी सास के शव को सूटकेस में भरकर नदी में फेंकने की कोशिश करती बहू व उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दोनों महिला का नाम फाल्गुनी घोष व आरती घोष हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोलकाता के कुम्हारटोली घाट पर कुछ लोगों ने उन्हें नीले रंग के सूटकेस को नदी में फेंकने ले जाते देखा तो संदेह के आधार पर रोक दिया। मृतिका की पहचान सुमिता घोष (55) के रूप में हुई है।

 

जब लोगों ने बैग के बारे में पूछा तो महिलाओं ने पहले इसे मरे हुए कुत्ते का शव बताया, लेकिन जब भीड़ ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी, तो वे घबरा गईं और उनकी कहानी में विरोधाभास दिखने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें एक महिला की लाश मिली।

 

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मां-बेटी बारासात काजीपाड़ा से ट्रेन पकड़कर सियालदह स्टेशन आई थीं। वहां से उन्होंने एक टैक्सी ली और सीधे कुमार्टुली घाट पहुंचीं, जहां वे बैग को पानी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण उनका यह प्रयास नाकाम हो गया।

 

दोनों मां और बेटी उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के काजीपारा की रहने वाली है. दोनों के पास से ट्रेन का टिकट बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों के सियालदह के रास्ते यहां आए थे। हत्या उसी जिले के बारासात में हुई थी और शव को काटकर ट्रॉली बैग में भरकर कोलकाता लाया गया था।

 

मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि, दोनों मां और बेटी सच्चाई को छिपाने के लिए कहानी गढ़ रही है. पुलिस का कहना है कि, उनके अनुमति के बिना किसी भी शव को नदी में नहीं डाला जा सकता है।

 

प्राथमिक जांच के आधार पर, फाल्गुनी घोष ने बताया कि मृतका उसकी सास थी. हालांकि, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी बहू अपने ससुराल से अलग रहती है। पुलिस को अभी इस मामले में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है। महिलाएं ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है।

Related Articles