Gumla Road Accident : बेकाबू कार ने दर्जनों लोगों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, अन्य की हालत गंभीर

गुमला : कामडारा क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक अनियंत्रित कार (JH01DV 6127) ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है. उनमे से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के समीप कल लोग बैंक के काम से खड़े थे.इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में लगभग एक दर्जन लोगों को रौंद डाला. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल है। लोगों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिल पाया. जब तक वहां खड़े लोग संभल पाते तब तक कार टक्कर मार चुकी थी.

जैसे ही हादसा हुआ वहां अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से जल्दी ही सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया. वहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. फिलहाल जिस तरह की जानकारी आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि कई लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story