जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत का हत्यारा अंडरवर्ल्ड डॉन सरफराज की गोली मारकर हत्या
Underworld don who murdered jailed Indian citizen Sarabjit shot dead
बड़ी खबर। एक अंडरवर्ल्ड डॉन की हत्या की खबर आ रही है। अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज पर जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने गोली मारकर अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या की है। सरफराज खान की हत्या लाहौर में हुई है।अमीर सरफराज भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या में शामिल था। अमीर सरफराज पर आरोप था कि ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत की हत्या की थी।
पाकिस्तान में लाहौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी.अमीर सरफराज ने ही पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या कर दी थी. सरफराज ने ISI के इशारे पर सरबजीत को मौत के घाट उतारा था. पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत को पॉलिथीन से गला दबाकर मार डाला था.
कौन था सरबजीत
26 अप्रैल 2013 को तक़रीबन दोपहर के 4.30 बजे सेंट्रल जेल, लाहौर में कुछ कैदियों ने ईंटो, लोहे की सलाखों और रॉड से सरबजीत सिंह पर हमला कर दिया था। बाद में नाजुक हालत में उन्हें जिन्नाह हॉस्पिटल, लाहौर में भर्ती करवाया गया, उस समय वे कोमा में भी चले गये थे और उनकी रीड की हड्डी भी टूट चुकी थी।
बता दें कि सरबजीत को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार किया था। सरबजीत को जेल में रखा गया था, जहां उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि मौत की सजा पाए दो पाकिस्तानी कैदी अमीर सरफराज उर्फ तांबा और मुदस्सर ने मई 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत पर हमला किया था, इस हमले में सरबजीत की मौत हो गई थी।