4% मानदेय बढ़ोतरी, पदाधिकारियों के भयादोहन और मानसिक प्रताड़ना के मुद्दे पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता को एकीकृत मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वाशन..

चतरा । राज्य के लोकप्रिय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी से एकीकृत मोर्चा के जिला कमिटी मिलकर जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया।

जिसमें, राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य भर के सभी सहायक अध्यापकों का जिनका शैक्षणिक, प्रशैक्षणीक प्रमाण पत्र जांच हो गया है उन्हें सेवा संपुष्टि करते हुए 4% मानदेय में बढ़ोतरी माह जनवरी 2023 से किया जाना था जो चतरा जिला में अभी तक नहीं किया गया है।

तथा कुंदा प्रतापपुर और हंटरगंज प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री कानन कुमार पात्र के द्वारा विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कोई कमी न होने पर भी छोटे छोटे कमियां निकालकर सहायक अध्यापकों को स्पष्टीकरण दे देकर भयादोहन एवं मानसिक प्रताड़ना कर रहे हैं। साथ ही साथ कुंदा प्रखंड में बैक डेट में स्पष्टीकरण दे देकर तथा हंटरगंज और प्रतापपुर में बैक एवं करेंट डेट में भी स्पष्टीकरण दे देकर कर तंग किया जा रहा है।

मंत्री के द्वारा यह सभी समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिला कमिटी को अश्वासत कराया गया कि आपकी सारी समस्याओं का हल बहुत जल्द कर दिया जायेगा।

मंत्री से मुलाकात करने में जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पासवान, महासचिव श्री ध्रुवनाथ शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि श्री अनूप कुमार पांडेय, इंद्रदेव यादव प्रखंड सचिव हंटरगंज, सुमन कु भारतीय प्रखंड अध्यक्ष एवं साकेत पांडेय प्रखंड सचिव टंडवा, फणीश्वर यादव प्रखंड अध्यक्ष सिमरिया, हेमंत कुमार गुप्ता एवं कमलेश कुमार यादव कुंदा, जगदीश यादव प्रतापपुर समेत दर्जनों सहायक अध्यापक शामिल थे।

हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर भड़के हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी, कहा, "नहीं आयेंगे झांसे में, नियमितिकरण से कम कुछ भी मंजूर नहीं"…उधर घेराव, मानव श्रृंखला व कैंडल मार्च के साथ जारी है हड़ताल

Related Articles

close