बेमौसम की बारिश बनी आफत: कई जिलों वज्रपात से मचा कोहराम, आज भी कई जिलों में बारिश और गिरेगा ठनका

पटना। बिहार में बेमौसम की बारिश मौत बनकर बरस रही है। बिहार में आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की वजह से पूर्वोत्तर बिहार पर अभी भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पूर्वोत्तर बिहार से उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर जा रही है। इन मौसमी घटकों की वजह से 13 मई तक पटना समेत पूरे बिहार में गर्मी से लोगो को राहत मिलेगी।

कई जिलों में बारिश हुई। इस दौरान ठनका गिरने से 10 और आंधी के दौरान छत से गिरने पर एक की जान चली गई। नवादा में भारी ओलावृष्टि भी हुई। जानकारी के अनुसार, रोहतास के बिक्रमगंज इलाके में आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से अलग-अलग जगहों पर 10 लोग झुलस गए, जिनमें 5 की मौत हो गई। गया में 3, नवादा के नारदीगंज और जमुई में 1-1 लोगों की जान गई। वहीं औरंगाबाद में आंधी के कारण छत से गिरने पर मजदूर की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश होने की आशंका जताई है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया हैं।शनिवार की शाम प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। इस दौरान ठनका गिरने से 10 और आंधी के दौरान छत से गिरने पर एक की जान चली गई। नवादा में भारी ओलावृष्टि भी हुई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story