UP News: Google Maps के चक्कर में फिर से हादसा, कार सवार 3 लोग नहर में गिरे
UP News : गूगल मैप के चक्कर में एक बार फिर दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस बार भी गूगल के जरिए दिखाए गए रास्ते पर चलकर एक कार नहर में गिर गई. गाड़ी के अंदर 3 लोग सवार थे. हादसा उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. हादसे के बाद तीन में से एक युवक ने पहले ही बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली और पुलिस को सूचित किया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर दो अन्य लोगों को बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का है. यहां आज सुबह 6 बजे एक कार कलापुर नहर में गिर गई. कार में सवार तीन लोग पीलीभीत जा रहे थे, तभी बरेली के कस्बा रिठौरा में उनके साथ हादसा हो गया. पीड़ितों ने दावा कि वे गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे. उसी के बताए रास्ते को फॉलो कर रहे थे. इसी दौरान कार नहर में जा गिरी. नहर के अंदर पानी नहीं था.
लोगों का कहना है कि कलापुर नहर ने गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क का कटान कर दिया है. इस वजह से कार चालक को अंदाजा नहीं हुआ और उसकी गाड़ी नहर में पलट गई. हालांकि, बाद में क्रेन से कार को बाहर निकलवाया गया. इसके अलावा कार में सवार तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
शॉर्टकट का था चक्कर
इस पूरे मामले में इज्जतनगर थाना प्रभारी का बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह अपनी कार से जीपीएस के सहारे से पीलीभीत जा रहे थे. इसी बीच मंगलवार की सुबह कलापुर नहर के पास गांव बरकापुर तिराहा सड़क का कटान होने की वजह से उनकी कार नहर में पलट गई. उक्त कार में तीन लोग सवार थे. शॉर्टकट के चक्कर में मूल रोड से इधर आ गए. फिलहाल, कोई भी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से कार को नहर से बाहर निकलवाया.
पुल से सीधे नीचे गिरी कार
मालूम हो कि 24 नवंबर को गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने की वजह से बरेली-बदायूं मार्ग पर बने अधूरे ब्रिज पर दर्दनाक हादसा हुआ था. चलती कार ब्रिज से नीचे गिर गई थी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में पीडब्ल्यूडी की भी लापरवाही सामने आई. पुलिस ने गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी नोटिस जारी किया है.