UP: केंद्रीय मंत्री के भतीजे की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत…..बाइक के ऊपर गिर गया पेड़
लखीमपुर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के भतीजे की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक पेड़ अजय मिश्रा के भतीजे सोनू मिश्रा की बाइक पर जा गिरी। घटना में मौके पर ही सोनू मिश्रा की मौत हो गयी। दरअसल तेज आंधी-तूफान के बीच बाइक से सोनू मिश्रा आ रहे थे, उसी दौरान एक पेड़ उखड़कर बाइक पर जा गिरी।
हादसे के वक्त सोनू मिश्रा बनवारीपुर से लखीमपुर आ रहे थे। घटना शाम करीब 5.10 बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में आज शाम तेज बारिश हो रही थी। सोनू मिश्रा जब लखीमपुर आ रहे थे, तो उसी दौरान खंभारखेड़ा चीनी मिल के पास तेज आंधी आ गयी। सड़क किनारे लगा एक पेड़ उसकी बाइक में जा गिरा। इसमें दबकर सोनू मिश्रा की मौत हो गयी।
जब हादसे की जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय लोगों ने भई मशक्कत कर सोनू को निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाला जा सका। कुछ देर बाद जब जब शव निकाला गया तो वो शव सोनू का निकला।