UPDATE-16 हजार स्वास्थ्यकर्मी होंगे नियमित : नियमितिकरण के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनी… सचिव से कल होगी एक और दौर की वार्ता

रांची। झारखंड के अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द कैबिनेट से सौगात मिल सकती है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अनुबंधित स्वास्थ्य्यकर्मियों के नियमितिकरण को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिये हैं। सब कुछ ठीक रहा तो 16 हजार स्वास्थ्यकर्मी जल्द ही नियमित हो जायेंगे। राज्य सरकार ने इसे लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है। कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही नियमितिकरण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा।

हाईकोर्ट के निर्देश और अन्य राज्यों के नियमावली के अध्ययन के उपरांत, राज्य के विभिन्न अनुशंसाओं को आधार बनाकर एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी गयी है। सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ कल प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हो सकती है। वार्ता में नियमितिकरण को लेकर और भी स्पष्ट जानकारी सामने आ सकती है। हालांकि सरकार का रूख इस मामले में स्पष्ट है कि राज्य में अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को राज्य सरकार ने नियमित करने की दिशा में आगे कदम बढ़ा दिय है।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पर आज विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों NHM कर्मचारी जमा हुए थे। कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाक़ात की। बन्ना गुप्ता ने कर्मचारियों को भरोसा देते हुए कहा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में तेज गति से विकास का कार्य कर रही है. इसके साथ ही विभिन्न अनुबंध कर्मियों के समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समस्या को लेकर सचिव को पत्र लिखकर एक तीन सदस्य कमिटी के निर्माण का निर्देश दिया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश और अन्य राज्यों के नियमावली के अध्ययन के उपरांत, राज्य के विभिन्न अनुशंसाओं को आधार बनाकर एक रिपोर्ट सरकार को समर्पित की गयी है।

बड़ी खबर: झारखंड में डाक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ व संविदाकर्मियों के अटेंडेंस का होगा क्रास वैरिफिकेशन, मुख्यमंत्री ने लांच किया उपस्थिति पोर्टल

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इन्होंने बन्ना गुप्ता से मुलाकात की । लगभग एक महीने पहले भी कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री के सामने अपनी मांग रख चुके हैं।सचिव से इस संबंध में बात कर कल एक प्रतिनिधिमंडल को पुनः वार्ता के लिए बुलाया है.मंत्री के आश्वासन के बाद कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताते हुए हड़ताल समाप्त कर दिया।

Related Articles

close