UPDATE- 5 की मौत : कुंए में गिरे मवेशी निकालने के मामले में अब तक पांच की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर

सिल्ली । राजधानी रांची के सिल्ली प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है. मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में कुआं धंसने से सात लोगों के दब गए, जिसमें से अब तक पांच लोगों के मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक, कुएं में एक मवेशी गिर गया था. उस जानवर को निकालने के लिए चार लोग कुआं में उतरे थे.

अन्य चार लोग कुछ जुगाड़ लगा कर कुआं के ऊपर से जानवर को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कुएं के आसपास की मिट्टी अचानक धंस गई. जिसमें सात लोग मिट्टी में दब गए. दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि पांच लोगों की मौत हो गई. मौके पर पुलिस अधिकारी के साथ स्थानीय विधायक और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी पहुंच गए हैं.

पिस्का गांव में हुई दुर्घटना

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिल्ली को मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिस्का गांव में गुरुवार देर शाम एक बैल कुएं गिरा। उसे बचाने के लिए 4 लोग कुएं में उतरे । अन्य 3 लोग बाहर से रस्सी के जरिए उनकी मदद कर रहे थे। तभी बारिश की वजह से नर्म हो चुकी मिट्टी धंस गई और सभी सातों लोग उसमें दब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में 2 लोगों को तो निकाल लिया लेकिन अन्य 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। ग्रामीणों उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी।

थाना प्रभारी ने की मौत की पुष्टि

सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 7 लोग मिट्टी में दबे थे जिनमें से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अन्य 5 लोगों की मौत हो गई। पांचों मृतकों में से केवल 1 का शव निकाला जा सका है। बाकी 4 शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि सभी मृतकों का शव कुएं में 40 फीट नीचे दबा है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घनटनास्थल पर मौजूद हैं।

Jharkhand news: नदी किनारे फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव

Related Articles

close