Updated: महाशिवरात्रि पर पलामू में महाबवाल, हिंसा के बाद लागू की गई धारा 144, कई थानों की पुलिस तैनात, देखे Video

पलामू : जिला के पांकी के इलाके में महाशिवरात्रि पर बने तोरण द्वार विवाद में दो गुट आपस मे भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ है. बीच बचाव करने गए पुलिस के जवान भी जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. तनाव को देखते हुए इलाके में फिलहाल धारा 144 लगा दिया गया है।

यहां देखे विडियो .....

जानकारी के अनुसार, पलामू के पांकी इलाके में महाशिवरात्रि के लिए तोरण द्वार को लेकर दो गुटों में विवाद था. बुधवार को इसी विवाद को कर दोनों गुट जमा हुए थे, इसी बीच उनमें विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसी पत्थरबाजी में 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. जबकि मौके पर बीच-बचाव के लिए पंहुची पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई, जिसमें में कई पुलिस वाले जख्मी हुए हैं।

लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि कई थानों की पुलिस मौके पर परिस्थिति को संभाले हुए हैं। मौके पर पांकी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा और थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पांकी के लिए अगल-बगल के इलाके से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी और दोनों गुट जमकर हंगामा कर रहे थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story