UPSC : 5 साल की उम्र में मां-पिता की मौत, चाचा-दादी ने पाला, IAS की होने वाली दुल्हनिया शादी से पहले ऐसे बनी IAS

नयी दिल्ली। 5 साल की उम्र में मां-पिता का सर से साया उठ गया, बचपन से पालने वाली दादी का UPSC की तैयारी के दौरान निधन हो गया…अंशिका के लिए जिंदगी में दो ही रास्ते थे, वो या तो इन हालातों से टूट जाये…या फिर उन हालातों का मुकाबला कर जिंदगी को नया मुकाम दे। आखिरकार अंशिका ने दूसरा रास्ता चुना, बिना थके, बिना डरे…वो चुपचाप हालातों को हराती गयी और फिर अब IAS की कुर्सी पर बैठने वाली है।

अंशिका जैन देश का सबसे मुश्किल इम्तिहान पास कर अब आईएएस बनने वाली है। EWS कोटे से आने वाली अंशिका जैन को UPSC में 306वीं रैंक मिली है। दिल्ली की रहने वाली अंशिका की अगले महीने 25 जून को शादी होने वाली है। छत्तीसगढ़ कैडर के IAS वासु जैन के साथ वो शादी के बंधन में बंधने वाली है। शादी के ठीक पहले अंशिका जिंदगी में खुशियों का बड़ा तोहफा मिला है। अंशिका जैन के मंगेतर वासु जैन छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अफसर है। दो महीने पहले ही वासु और अंशिका की सगाई हुई थी।

2021 बैच के IAS वासु जैन अभी प्रोबेशन पर । अपनी मंगेतर की कामयाबी पर IAS वासु जैन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है। अंशिका ने 5वें प्रयास में UPSC क्रैक किया है। इससे पहले तो दो प्रयास में अंशिका प्री भी नहीं निकाल पायी थी। तीसरे प्रयास में वो इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन एक नंबर से वो चूक गयी। चौथे प्रयास में भी अंशिका को नाकामी मिली, लेकिन 5वें प्रयास में उन्होंने 306वीं रैंक हासिल कर ली है।

मेयर की छुट्टी : बच्चों के चक्कर में मेयर को आयोग ने किया बर्खास्त, राज्य निर्वाचन आयोग ने सुनाया फैसला, जानिये पूरा मामला

25 जून को होनी है अंशिका की शादी
अंशिका की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है। शादी के ठीक पहले UPSC ने अंशिका को खुशियों का बड़ा गिफ्ट दिया है। 25 जून 2023 को IAS वासु जैन और अंशिका शादी के बंधन में बंध जायेंगे।अंशिका की जिंदगी काफी संघर्षों से भरी रही है। 2001 में जब वो 5 साल की थी, तभी उनके मां-पिता चल बसे। उनका पालन पोषण अंशिका की दादी ने किया, लेकिन UPSC की जब वो तैयारी कर रही थी, तो तीसरे प्रयास के दौरान 2019 में उनकी दादी भी चल बसी। मां-पिता और दादी के गुजर जाने के बाद अंशिका को उनके चाचा ने संभाला और उन्हें उनके लक्ष्य की तरफ बढ़ाया। अंशिका ने 5वें प्रयास में ना सिर्फ यूपीएससी को पास किया, बल्कि IPS भी बनने वाली है।
IAS वासु जैन की अंशिका बनेगी दुल्हनिया
IAS वासु जैन भी दिल्ली के रहने वाले हैं। 2021 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS वासु जैन अभी प्रोबेशन पर बिलासपुर में पोस्टेड हैं। वासु को यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 67वीं रैंक मिली थी। वासु जैन ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और इसके लिए किसी तरह की कोचिंग नहीं ली। उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए ये सफलता हासिल की है। वासु जैन ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वे शुरुआत से ही पढ़ाई में होशियार थे और फाइनल ईयर में उन्हें अपने कॉलेज में दूसरा स्थान मिला था। जब वह कॉलेज के बाद प्लेसमेंट पाने के लिए सात कंपनियों के सिलेक्शन प्रोसेस में शामिल हुए तो उन्हें किसी कंपनी ने सिलेक्ट नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने UPSC की तरफ रूख किया और फिर तीसरे ही प्रयास में IAS बन गये।

बिहार: पुरानी पेंशन की मांग पकड़ने लगी है जोर...बिहार NMOPS की सहरसा में हुई बड़ी बैठक...सदस्यता अभियान व ब्लैक डे को लेकर बनी रणनीति

Related Articles

close