Urfi Javed ने पहनी च्युंइगम से बनी ड्रेस, यूजर ने किया ट्रोल बोले- अगली बार पान या गुटका से बनी ड्रेस पहनना
अजीबो गरीब स्टाइल में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है। हर बार एक्ट्रेस अपने अगल फैशन से सबको हैरान करती है। इस बार भी उर्फी ने ऐसा ही किया। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने टॉप की तस्वीरे शेयर की हैं।
उर्फी जावेद ने इस बार सारी हदें पार कर दी। एक्ट्रेस ने च्युंइगम से बना टॉप पहना। इस टॉप को उन्होंने बबलगम टॉप कहा है। फोटो में देख सकते है कि एक्ट्रेस पिंक कलर का ये टॉप पहने सोफे पर बैठी नजर आ रही है। वह एक के बाद एक कई पोज देती नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “द बबलगम टॉप, मेड फ्रॉम च्युइंग गम”
अब ऐसे कपड़े उर्फी पहने और वह ट्रोल न हो ऐसा हो नहीं सकता। इस फोटो में भी ऐसा ही हुआ है। एक यूजर ने लिखा, “इतने च्युइंग गम चबाए किसने होंगे…अकेले उर्फी ने या पूरी टीम ने”। दूसरे ने लिखा, अगली बार पान या गुटका ड्रेस। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, बस यही बाकी था।