धामी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, बढ़ाकर मिलेगा बोनस

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार भी दिवाली में अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है. बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी और बोनस को मंजूरी दे दी. एक दिन पहले यूपी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले सैलरी और बोनस दिए जाने का ऐलान किया था. सरकार कर्मचारियों को बोनस के रूप में 7000 रुपये देती है. 1800 से 4800 रुपये ग्रेड पे पर यह लाभ दिया जाता है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दीपावली पर्व के चलते राज्य कर्मियों, पेंशन और पारिवारिक पेंशनरों को दीपावली से पहले वेतन और पेंशन भुगतान की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है. इसके बाद अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्धन से सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को समय पर वेतन व पेंशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.

आमतौर पर कर्मचारियों को महीना खत्म होने के बाद एक तारीख से चार तारीख के बीच वेतन का भुगतान होता है. इस बार दीवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को है. ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर्स समय पर वेतन व पेंशन जारी करने की मांग उठा रहे थे. धामी सरकार ने इस मांग को मान ली और मुख्य सचिव को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.

Related Articles

close