इंस्पेक्टर बने गये दारोगा…दारोगा को बना दिया सिपाही… पुलिसकर्मियों के किया ऐसा कांड, कि प्रमोशन के बजाय हो गया डिमोशन
Police News: …यूं तो पुलिस विभाग में प्रमोशन मिलता रहता है, लेकिन कभी कभार ही ऐसा होता है, जब पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के पहले डिमोशन मिल जाता है। मामला यूपी के बहराईच का सामने आया है।
जहां इंस्पेक्टर और दरोगा ने कुछ ऐसा कर दिया कि प्रमोशन की जगह दोनों का डिमोशन हो गया है। इंस्पेक्टर को यहां एसआई बना दिया गया तो वहीं अब दरोगा साहब सिपाही बन गए है। बहराइच से सामने आया है, काफी चर्चा में है।
दरअसल, यहां सरकारी नौकरी में अक्सर अच्छे कामों के लिए प्रमोशन मिलता है, लेकिन बहराइच में 2 पुलिस वालों पर कार्रवाई को देखकर लगता है कि अच्छे काम नहीं होंगे तो आपको डिमोशन भी देखने को मिल सकता है।
पूरा मामला जरवल रोड थाने का है. दरअसल, 2024 में जरवल रोड स्टेशन में विनोद राय थाना अध्यक्ष के पोस्ट पर तैनात थे, तो वहीं मोहम्मद असलम चौकी इंचार्ज थे।
यहां दबंगों ने कुछ लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया था. फिर इस केस में दोनों पुलिसवालों ने एसपी को ही गुमराह कर दिया था।
यूपी की बहराइच में एक प्रभारी निरीक्षक और एक सब इंपेक्टर की पुलिस जांच के बाद उन दोनों को डिमोशन करके उनके मूल पदों पर भेज दिया गया है।
दरअसल जनवरी महीने में जरवल थाने में तैनात रहे प्रभारी इंपेक्टर विनोद राव और जरवल कस्बा चौकी इंचार्ज रहे थे। दीवान असलम खान पर जरवल थाने में रहते हुए जमीन कब्जेदारी विवाद में आरोप लगा था।
आरोप था कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक पक्ष की मदद करते हुए जमीन पर कब्जा करा दिया था. इस पर दूसरे पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।